01 October 2025

सीलबंद लिफाफे में पुलिस को सौंपे सीसीटीवी फुटेज, शिक्षक को पीटने वालों पर भी हो सकती है कार्रवाई

 सीतापुर। बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह की बेल्ट से पिटाई करने वाले शिक्षक बृजेंद्र कुमार वर्मा के मामले में जांच अब रफ्तार पकड़ने लगी है। बीएसए ने सीलबंद लिफाफे में पूरे घटनाक्रम जुड़े सीसीटीवी फुटेज मंगलवार को पुलिस को सौंप दिए। उधर, आरोपी शिक्षक पर एक दिन पहले जानलेवा हमला करने की कोशिश की धारा हटने से जमानत का रास्ता आसान हो गया है। पूरे मामले की जांच में पुलिस जुटी है।



कोतवाली पुलिस ने बीएसए को पत्र लिखकर घटना से जुड़े सभी सीसीटीवी फुटेज मांगे थे। इसमें शिक्षक के बीएसए कार्यालय आने से लेकर पुलिस हिरासत में लेने तक की बात कही गई थी। पत्र मिलने के बाद उन्होंने पूरा फुटेज पेन ड्राइव में कॉपी करके सीलबंद लिफाफे में ले जाकर उसे पुलिस को सौंप दिया। इंस्पेक्टर अनूप शुक्ला ने बताया कि फुटेज मिलने के बाद अब जांच आगे बढ़ेगी।



शिक्षक को पीटने वालों पर भी हो सकती है कार्रवाई : बीएसए द्वारा सौंपे गए फुटेज के आधार पर अब पुलिस जांच को आगे बढ़ाएगी। सूत्रों के अनुसार कार्यालय के अंदर मौजूद कई शिक्षकों व कर्मचारियों ने भी प्रधानाध्यापक की पिटाई की थी। आरोपी की पत्नी ने सोमवार को जिलाधिकारी व पुलिस अधिकारियों से पिटाई करने वाले लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की थी। फुटेज के आधार पर पिटाई करने वालों को चिह्नित कर पुलिस उनके खिलाफ भी कार्रवाई कर सकती है.