01 October 2025

148 साल पुरानी रजिस्टर्ड डाक सेवा हमेशा के लिए बंद, स्पीड पोस्ट में ओटीपी सत्यापन आज से लागू

 स्पीड पोस्ट में ओटीपी सत्यापन आज से लागू

एक अक्तूबर से बैंकिंग से लेकर डाक सेवा से जुड़े कुछ नियमों में बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। भारतीय डाक द्वारा स्पीड पोस्ट के साथ अन्य सुविधाएं भी शुरू की जा रही हैं। इसके तहत वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) आधारित सेवा प्रदान की जाएगी। वहीं, पंजाब नेशनल बैंक और यस बैंक समेत अन्य बैंकों ने सेवाओं और उनके शुल्कों में परिवर्तन किया है।


अगर आप चाहते हैं कि आपके द्वारा भेजे जाने वाला पत्र या सामान किसी एक निश्चित व्यक्ति को मिले। इसके लिए खास सुविधा डाक विभाग द्वारा शुरू की जा रही है। स्पीड पोस्ट करते वक्त ग्राहक को संबंधित व्यक्ति का मोबाइल नंबर देना होगा। उस नंबर पर ओटीपी सत्यापन के बाद ही सामान या पत्र संबंधित व्यक्ति को सौंपा जाएगा।

 अंग्रेजों के समय (1877) से शुरू हुई रजिस्टर्ड डाक सेवा 30 सितंबर की रात से इतिहास बन जाएगी। एक अक्तूबर से स्पीड पोस्ट के माध्यम से पत्र पहुंचेगा। रजिस्टर्ड डाक सेवा को स्पीड पोस्ट में मर्ज कर दिया गया है। प्रधान डाकघर के जनसंपर्क अधिकारी राजेश वर्मा ने बताया कि डाक विभाग ने स्पीड पोस्ट की दरों में संशोधन कर दिया है। नई व्यवस्था के अनुसार 50 ग्राम तक का स्थानीय पत्र अब 19 रुपये में और 200 किलोमीटर तक 47 रुपये में भेजा जाएगा। वहीं 500 ग्राम तक का शुल्क दूरी के हिसाब से 28 से 93 रुपये तक होगा।

स्पीड पोस्ट सेवा की पुरानी दरें

पहले 50 ग्राम तक का स्थानीय स्पीड पोस्ट 15 रुपये में भेजा जाता था, जबकि 200 किलोमीटर तक और 2000 किलोमीटर से अधिक की दूरी पर भी न्यूनतम शुल्क 35 रुपये ही लगता था। इसी तरह 200 ग्राम तक का पार्सल 25 रुपये में स्थानीय स्तर पर और अधिकतम 70 रुपये में दूरदराज भेजा जाता था। 500 ग्राम तक का शुल्क 30 से 90 रुपये तक रखा गया था। इसके बाद 500 ग्राम से अधिक पर दूरी के हिसाब से 10 से 50 रुपये तक शुल्क जोड़ लिया जाता था।