प्रयागराज,। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के प्रति परीक्षाएं न कराने से प्रतियोगी छात्रों का आक्रोश बढ़ रहा है। पीजीटी की बार-बार परीक्षा तिथि टालने पर युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह ने सात अक्तूबर को सिविल लाइंस के पत्थर गिरजाघर स्थित धरना स्थल पर महाआंदोलन करने का ऐलान किया है।
एसीपी कर्नलगंज की मौजूदगी में मंगलवार को आयोग के सचिव और परीक्षा नियंत्रक से बैठक हुई, लेकिन वार्ता विफल रही। आयोग ने तर्क दिया कि अध्यक्ष के इस्तीफे के कारण परीक्षा व साक्षात्कार स्थगित हुए हैं, जबकि युवा मंच का तर्क है कि कार्यवाहक अध्यक्ष भी परीक्षाएं करा सकते हैं। युवा मंच का आरोप है कि आयोग की लापरवाही से 13 लाख से अधिक अभ्यर्थी प्रभावित हुए हैं। संगठन ने चेतावनी दी है कि महाआंदोलन के माध्यम से मुख्यमंत्री को तत्काल परीक्षा व साक्षात्कार कराने के लिए बाध्य किया जाएगा। इस अवसर पर अनिल सिंह, प्रभाकर सिंह, रजत यादव, राहुल पांडेय आदि मौजूद रहे।