रायबरेली: बेसिक शिक्षा विभाग में बड़ा लापरवाही का मामला सामने आया है। परिषदीय विद्यालय में बच्चों के लिए भेजी गई नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकों को कबाड़ में बेच दिया गया। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद विभाग ने तुरंत जांच कराई। प्राथमिक जांच में आरोप सही पाए गए, जिसके आधार पर प्राथमिक विद्यालय सरेनी की प्रभारी प्रधानाध्यापक शैलजा को निलंबित कर दिया गया है।
उन्हें खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय खीरों से संबद्ध किया गया है और विभागीय जांच की जिम्मेदारी खंड शिक्षा अधिकारी लालगंज को सौंपी गई है। बीएसए राहुल सिंह ने बताया कि यह घटना 21 सितंबर को, साप्ताहिक अवकाश के दिन हुई, जब किताबें और अन्य सामग्री कबाड़ी को बेची गईं। ग्राम प्रधान और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान ने इसकी पुष्टि की है।