01 October 2025

बचत योजनाओं की ब्याज दरें नहीं बदलीं

 सरकार ने मंगलवार को एक अक्टूबर 2025 से शुरू होने वाली तीसरी तिमाही (अक्तूबर-दिसंबर) के लिए पीपीएफ समेत विभिन्न छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया। यह लगातार सातवीं तिमाही है, जब ब्याज दरों को यथावत रखा गया है।

वित्त मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया कि वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही के लिए बचत योजनाओं की ब्याज दरें पूर्ववत बरकरार रहेंगी।

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत जमा पर 8.2 प्रतिशत की ब्याज दर मिलेगी।