01 October 2025

17 शिक्षक अनुपस्थित पाए जाने पर एक दिन का वेतन काटा गया


एटा: जिले के परिषदीय विद्यालयों में निरीक्षण के दौरान लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। बीएसए दिनेश कुमार और खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा सितंबर माह में किए गए औचक निरीक्षण में 17 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। इनमें 11 शिक्षामित्र, 3 प्रधानाध्यापक और 3 सहायक अध्यापक शामिल हैं।

निरीक्षण में अनुपस्थित पाए गए

  • जैथरा ब्लॉक: नगला वली (शिक्षामित्र अंजूलता), कसौलिया (स.अ. मोहन सिंह), अमृतपुर रघुपुर (शिक्षामित्र रीता), सहोरी (स.अ. धीरज कुमार), लालपुर जहांगीराबाद (शिक्षामित्र अनुपम)

  • अलीगंज ब्लॉक: गही (शिक्षामित्र संध्या दीक्षित), गोरछाम (प्रधानाध्यापिका रितू यादव), कुढा (शिक्षामित्र उमेश चंद्र)

  • निधौली कलां ब्लॉक: बसुंधरा प्रथम (शिक्षामित्र ममता यादव), नसीरपुर (शिक्षामित्र नवनिता कुमारी), धौलेश्वर (शिक्षामित्र संध्या व प्रधानाध्यापक विवेक कुमार), नगला समन (शिक्षामित्र पूनम राठौर), बथुआ (प्रधानाध्यापक अनुपम व स.अ. रीना), हिम्मतपुर गहराना (शिक्षामित्र लीलावती), गहराना (अंजू जैन)

कार्रवाई

बीएसए दिनेश कुमार ने बताया कि सभी अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों का एक दिन का वेतन काट दिया गया है। विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा है कि आगे से अनुपस्थित रहने वालों पर और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।