30 October 2025

एडेड जूनियर हाईस्कूलों में भर्ती के लिए आवेदन 15 नवंबर से

 सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में सहायक अध्यापकों के 1504 व प्रधानाध्यापकों के 390 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चार साल बाद पूरी होगी। बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने बुधवार को भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन का विज्ञापन जारी किया। आवेदन वेबसाइट v.basiceducation.up.go v.in पर 15 नवंबर से पांच दिसंबर तक लिए जाएंगे।



वेबसाइट पर आवेदन पत्र का प्रारूप, विस्तृत दिशा-निर्देश व अन्य विवरण अपलोड किए जाएंगे। इसी के साथ लिखित परीक्षा में सफल 43 हजार से अधिक अभ्यर्थियों का चार साल से चला आ रहा इंतजार भी पूरा हो गया। शासन के संयुक्त सचिव (बेसिक शिक्षा अनुभाग) वेद प्रकाश राय ने महानिदेशक स्कूल

शिक्षा को 19 सितंबर को भेजे पत्र में उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त (जूनियर हाईस्कूल) नियमावली-1978, (7वांसंशोधन) नियमावली-2019 में दी गई व्यवस्था एवं वर्तमान आरक्षण नियमों का पालन करते हुए नियमानुसार चयन प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए थे।


एडेड माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों का मांगा

ब्योराः अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) माध्यमिक स्कूलों में रिक्त पदों को भरने के लिए ब्योरा मांगा गया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव की ओर से सभी विद्यालयों में बीते 31 मार्च 2026 तक रिक्त पदों की सूचना मांगी गई है।