आगरा। प्राथमिक विद्यालय बढ़ापुरा की सहायक अध्यापक सुधा उपाध्याय और उच्च प्राथमिक विद्यालय पडुआपुरा की सहायक अध्यापिका रामधारा सिंह ने सोमवार को वेतन रोकने के विरोध में बीएसए कार्यालय के बाहर देर रात 10 बजे तक धरना दिया। मंगलवार को शिक्षकों के पक्ष में राष्ट्रवादी शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष ने पीड़ित शिक्षिकों से मुलाकात की।
गत सोमवार को सहायक अध्यापिका सुधा उपाध्याय और रामधारा सिंह डायट परिसर के पास स्थित बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना देने के लिए पहुंची। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधान की शिकायत पर उनका वेतन रोक दिया है। सुधा उपाध्याय ने बताया कि वह अपने 8 महीने के बच्चे को लेकर रात 10 बजे तक बैठी रहीं,
एक शिक्षिका का वेतन जारी करने के निर्देश दे दिए गए हैं। दूसरी के वेतन के लिए कल निर्देश हो जाएंगे। – जितेंद्र गोंड, बेसिक शिक्षा अधिकारी
लेकिन बीएसए ने उनकी एक न सुनी। मंगलवार को राष्ट्रवादी शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष कीर्ति पाल सिंह शिक्षिकाओं के पास पहुंचे और बीएसए से बात की।
शिक्षकों को वेतन जारी करने का आश्वासन मिलने पर धरना समाप्त किया गया। हालांकि मंगलवार को सिर्फ सुधा उपाध्याय का वेतन जारी किया गया। रामधारा सिंह का वेतन अभी भी रुका है।
कीर्तिपाल सिंह का कहना है कि बुधवार तक शिक्षक का वेतन नहीं जारी किया गया तो बृहस्पतिवार को कार्यालय का घेराव किया जाएगा।
