30 October 2025

छात्रा के चरित्र पर सवाल उठाने वाला प्रधानाचार्य सस्पेंड

 

देवरिया,  । अपने ही कॉलेज की एक छात्रा के चरित्र पर सवाल उठाना और उसे सार्वजनिक रूप से अमानित करना प्रधानाचार्य पर भारी पड़ा। जांच में आरोप की पुष्टि होने पर डीआईओएस ने निर्देश दिया और प्रबंधक ने प्रधानाचार्य को निलंबित कर दिया है। बघौचघाट थाना क्षेत्र निवासिनी किशोरी पथरदेवा ब्लॉक में स्थित एक इंटरमीडिएट कॉलेज में 10वीं की छात्रा है। सितंबर में उसने अचानक कॉलेज जाना बंद कर दिया। 



परिजनों के पूछने पर उसने बताया कि प्रधानाचार्य उसके चरित्र पर टिप्पणी करते हुए उसे सरेआम अपमानित करते हैं। जातिसूचक शब्दों से संबोधित भी करते हैं।