प्रयागराज। परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान और गणित विषय के 29,334 सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया लंबी कानूनी लड़ाई के बाद आखिरकार आगे बढ़ी है.
भर्ती के तहत 1700 से अधिक रिक्त पदों पर चयन के लिए बुधवार को विज्ञापन जारी कर दिया गया। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के 29 जनवरी और शासन के 19 जुलाई के आदेश के अनुपालन में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। समय सारिणी और याचिकाकर्ताओं की सूची www.basiceducation.up.gov.in पर उपलब्ध करा दी गई है। उन्होंने बताया कि प्रकाशित सूची पर अभ्यर्थियों से आपत्तियां आमंत्रित की जाएंगी

