प्रयागराज। गुरुवार से शुरू हो रही डीएलएड तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा के लिए प्रस्तावित एक केंद्र को बदल दिया गया है। डायट प्राचार्य राजेन्द्र प्रताप ने बताया कि 30 व 31 अक्तूबर और तीन नवंबर को तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा जिले के 14 केंद्रों पर होगी। इसके लिए पूर्व निर्धारित केंद्र शिवचरण दास कन्हैया लाल इंटर कॉलेज के स्थान पर दौलत हुसैन इंटर कॉलेज को नवीन परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इसकी सूचना सभी डीएलएड संस्थाओं एवं छात्रों को पत्र एवं विज्ञप्ति के माध्यम से दी जा चुकी है। वहीं, दूसरी ओर 16 केंद्रों पर चल रही डीएलएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा बुधवार को समाप्त हो गई। सुबह 10 से 11 बजे की पहली पाली में पंजीकृत 4777 परीक्षार्थियों में से 4539 उपस्थित हुए और 11:30 से 12:30 की दूसरी पाली में पंजीकृत 4484 परीक्षार्थियों में से 4282 उपस्थित हुए। दो से तीन बजे की तीसरी पाली में पंजीकृत 4472 परीक्षार्थियों में से 4012 उपस्थित हुए।
तीन नकलची पकड़े
प्रयागराज। डीएलएड प्रथम चरण की परीक्षा के आखिरी दिन बुधवार को चंदौली के परीक्षा केंद्र महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में कंप्यूटर विषय के आठवें प्रश्नपत्र में तीन नकलची पकड़े गए। शुभ दयाल कुमार, अजय कुमार गुप्ता और सोनू कुमार को नकल करते पकड़ा गया।

