प्रयागराज। राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान (सीमैट) एलनगंज में नवनियुक्त अकादमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) के तीन दिनी प्रशिक्षण के दूसरे दिन बुधवार को अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा/माध्यमिक शिक्षा पार्थ सारथी सेन शर्मा ने संबोधित किया। कहा कि इस वर्ष हमारा लक्ष्य उन सभी विद्यालयों को निपुण बनाने का है जहां पर कम से कम दो शिक्षक कार्यरत हैं। प्रशिक्षण के प्रथम चक्र में आगरा, अलीगढ़ एवं बलरामपुर के 109 एआरपी प्रतिभाग कर रहे हैं। यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह, मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी सीमैट आस्था तिवारी, संकाय सदस्य प्रभात कुमार मिश्र आदि उपस्थित थे।

