30 October 2025

प्रमोशन के बाद देनी होगी तुरंत तैनाती



लखनऊ। मुख्य सचिव एसपी गोयल ने सभी अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि पदोन्नति के तुरंत बाद कर्मचारियों और अधिकारियों की नई तैनाती के आदेश जारी कर दिए जाएं। उन्होंने कहा कि पदोन्नति से भरे जाने वाले पदों के मामले में ऐसा देखा जा रहा है कि प्रमोशन के बाद तैनाती के आदेशों में विलंब हो रहा है। इससे शासकीय काम भी प्रभावित होते हैं और संबंधित कर्मचारी के मनोबल पर प्रतिकूल प्रभाव भी पड़ता है। तैनाती के आदेशों में होने वाला अनावश्यक विलंब चिंताजनक है।