पीलीभीत,
। डीएम ज्ञानेंद्र सिंह की अध्यक्षता में निर्वाचन नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की बैठक राजनैतिक दलों के साथ एनआईसी में आयोजित की गई। इसमें भारत निर्वाचन आयोग के पत्र के अंतर्गत विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अर्हता तिथि एक जनवरी 2026 के आधार पर (एसआईआर) के बारे में आयोग के कार्यक्रम व दिशा निर्देश बताए गए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह ने कहा कि आयोग के निर्देश पर 28 अक्टूबर से तीन नंवबर तक विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण से सम्बन्धित तैयारी/ प्रशिक्षण एवं गणना प्रपत्रों का मुद्रण किया जाएगा। चार नवंबर से चार दिसंबर तक बीएलओ घर-घर जाएंगे और गणना प्रपत्रों का मतदाताओं को वितरण करेंगे। प्रपत्रों को भरवाकर लिया जाएगा। नौ दिसंबर को आलेख्य के मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। दावे व आपत्तियां दाखिल नौ दिसंबर से आठ जनवरी तक होगी। नोटिस जारी किये जाने सुनवाई एवं सत्यापन व दावे और आपत्तियों का निस्तारण व गणना प्रपत्रों पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा निर्णय किये जाने की अवधि नौ दिसंबर से 31 जनवरी है।
इलेक्टोरल रोल्स देखा जाएगा
इस दौरान मतदाता से कोई डॉक्यूमेंट इकट्ठा नहीं किया जाएगा। ड्राफ्ट इलेक्टोरल रोल्स प्रकाशित होने के बाद ईआरओ उन वोटर्स को नोटिस जारी करेगा। जो पिछले एसआईआर इलेक्टोरल रोल्स से लिंक नहीं हैं। ताकि उनका सत्यापन किया जा सके। घर घर जाकर गिनती करते समय, बीएलओ अपने साथ कम से कम 30 खाली फॉर्म 6 और खाली डिक्लेरेशन फॉर्म रखेंगे। ताकि नया जो वोटर बनना चाहता है उसे फॉर्म दिया जा सके। ईआरओ फॉर्म-5 में ड्राफ्ट पब्लिकेशन का नोटिस पब्लिश करते वक्त अर्हता तारीखों यानी एक अप्रैल एक जुलाई और एक अक्टूबर 2026 को भी एडवांस एप्लीकेशन लेंगे।
राजनीतिक पार्टियों से लिस्ट साझा होगी
बीएलओ एन्यूमरेशन फॉर्म की एक कॉपी डॉक्यूमेंटस के साथ अपने पास रखेंगे और दूसरी कॉपी पर फॉर्म और डॉक्यूमेंट मिलने की रसीद देंगे। जिसे आवेदक अपने पास रखेगा। ऑनलाइन फॉर्म अपलोड किए हैं तो बीएलओ वोटर के घर जाकर दस्तावेजों का सत्यापन करेगा। ईआरओ सभी राजनैतिक पार्टियों के साथ हर हफ्ते दावों और आपत्तियों की एक लिस्ट शेयर करेंगे।
यह रहे बैठक में
बैठक में एडीएम/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतु पूनिया, जिलाध्यक्ष आम आदमी पार्टी अमित मिश्रा, प्रवक्ता सपा अमित पाठक, नगराध्यक्ष भाजपा इन्द्रेश चौहान, सदस्य भाजपा अतुल सिंह, एसडीए सदर श्रद्धा सिंह, एसडीएम अमरिया मंयक गोस्वामी, एसडीएम पूरनपुर अजीत प्रताप सिंह, एसडीएम बीसलपुर नागेन्द्र पाण्डेय, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कृष्ण कुमार कश्यप मौजूद रहे।

