समस्त मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक)/जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, उत्तर प्रदेश ।
कृपया ध्यान दें,
राज्य परियोजना कार्यालय के पत्र संख्या- 5242 दिनांक 21-10-2025 द्वारा छात्र/छात्राओं के आधार प्राधिकरण निर्धारित आयु मानदंड के आधार पर अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट (Mandatory Biometric Update - MBU) किये जाने के सम्बन्ध में समस्त विद्यालयों को निर्देश दिए गए हैं ।
अवगत कराना है कि छात्र/छात्राओं के आधार प्राधिकरण निर्धारित आयु मानदंड के आधार पर अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट (Mandatory Biometric Update - MBU) कराने के पश्चात यूडाइस+ पोर्टल पर निम्नलिखित प्रक्रिया के अनुसार किया जाना हैं –
1. सर्वप्रथम कंप्युटर सिस्टम/ टैबलेट के ब्राउजर में https://udiseplus.gov.in पेज ओपन किया जाना है ।
2. यूडाइस+ पोर्टल का पेज ओपन होने के उपरांत लॉगिन फॉर आल मॉडुलस (Login For All Modules) पर क्लिक किया जाना है ।
3. लॉगिन फॉर आल मॉडुलस (Login For All Modules) पर क्लिक करने पर ड्रॉप डाउन द्वारा प्रदेश का चयन किया जाएगा, जिसके पश्चात स्टूडेंट मॉडुल (Student Modules) पर क्लिक करके स्कूल लॉगिन करें ।
4. स्टूडेंट मॉडुल (Student Modules) लॉगिन करने के उपरांत एम0बी0यू0 अपडेट की स्थिति ज्ञात किए जाने हेतु आधार कैप्चर स्टैटस को सिलेक्ट करना होगा ।
5. आधार कैप्चर स्टैटस को सिलेक्ट के पश्चात लिस्ट ऑफ आल स्टूडेंट में से कक्षावार छात्र/छात्राओं के सम्मुख अंकित रिवैलिडेट एम0बी0यू0 बटन पर क्लिक करें तत्पश्चात सफलतापूर्वक पोर्टल पर अपडेट हो जाएगी ।
अवगत कराना है कि दिनांक 28-10-2025 की रिपोर्ट के अनुसार 02 दिवस में यूडाइस+ पोर्टल पर (5 से 15) आयु वर्ग के मात्र 10 छात्र/छात्राओं का अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट (Mandatory Biometric Update - MBU) प्रदर्शित हो रहा है, जो की अत्यधिक कम है । ऐसा प्रतीत होता है कि आपके द्वारा पात्र छात्र/छात्राओं का MBU कराने के पश्चात यूडाइस+ पोर्टल पर प्रतिदिन डाटा अपडेट नहीं किया जा रहा है, जिससे वास्तविक स्थिति ज्ञात नहीं हो पा रही है ।
अतः आपसे अपेक्षा है कि मैसेज को विद्यालय स्तर तक अग्रसारित करते हुए कार्यवाही प्राथमिकता के आधार पर कराना सुनिश्चित करें।
आज्ञा से,
महानिदेशक, स्कूल शिक्षा।
