30 October 2025

ऐतिहासिक फैसला: यूपी में गन्ना मूल्य प्रति कुन्तल बढ़ाया, अब इस नए रेट से मिलेगा पेमेंट

लखनऊ, । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर एक बार फिर गन्ना किसानों के हित में ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है। पेराई सत्र 2025-26 के लिए गन्ना मूल्य में ₹30 रुपये प्रति कुन्तल की वृद्धि की गई है। प्रदेश सरकार ने बुधवार को यह घोषणा की।



प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी के अनुसार अब अगेती गन्ना प्रजाति का मूल्य ₹400 रुपये प्रति कुन्तल तथा सामान्य प्रजाति का मूल्य ₹390 रुपये प्रति कुन्तल निर्धारित किया गया है। इस वृद्धि से गन्ना किसानों को लगभग ₹3,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भुगतान होगा। योगी सरकार के कार्यकाल में यह चौथी बार है, जब गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी की गई है। यह निर्णय न केवल गन्ना किसानों की आमदनी में वृद्धि करेगा, बल्कि प्रदेश के ग्रामीण अर्थतंत्र में नई ऊर्जा भी भरेगा। गन्ना किसानों को अब तक ₹2,90,225 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। तुलनात्मक रूप से देखा जाए तो वर्ष 2007 से 2017 के बीच सपा और बसपा सरकारों में किसानों को कुल मात्र ₹1,47,346 करोड़ का भुगतान हुआ था। इस प्रकार सरकार ने मात्र साढ़े आठ वर्षों में पिछली सरकारों के मुकाबले ₹1,42,879 करोड़ अधिक भुगतान कर नया इतिहास रचा है।