30 October 2025

खंड शिक्षा अधिकारी की शिक्षकों ने बनाई वीडियो, अब कर रहे ब्लैकमेल, रूपये की डिमांड

बरेली,   रामनगर के खंड शिक्षा अधिकारी ने दो शिक्षकों पर शराब के नशे में उनके साथ अभद्रता करने, उनकी वीडियो-आडियो बनाने का आरोप लगाया है। खंड शिक्षा अधिकारी का कहना है कि दोनों आरोपी शिक्षक उससे 5-10 लाख रुपये मांग रहे हैं। उसे जाति सूचक शब्द कहे और रुपये नहीं देने पर उनकी वीडियो-आडियो वायरल करने की धमकी दे रहे हैं। उनकी तहरीर पर सुभाषनगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।



रामनगर खंड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार के मुताबिक, उनके विक्षे में सहायक अध्यापक शुभम कुमार गुलेली और राकेश कुमार मझौआ में तैनात हैं। दोनों शिक्षक उनके घर आते-जाते थे।


इस दौरान एक दिन दोनों ने उन पर शराब पीने के लिए दबाव बनाया। उनकी कई वीडियो और आडियो भी बना ली। अब दोनों शिक्षक उनको ब्लैकमेल कर रहे हैं। उनसे 5-10 लाख रुपये मांग रहे हैं। रुपये नहीं देने पर वीडियो-आडियो वायरल करने की धमकी दे रहे हैं। उनको जातिसूचक शब्द भी कहते हैं। शिक्षक शुभम कुमार के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जा चुकी है। खंड शिक्षा अधिकारी की तहरीर पर सुभाषनगर थाने में शिक्षक शुभम कुमार और राकेश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है।