18 November 2025

69000 शिक्षक भर्ती केस: सुप्रीम कोर्ट में Revisit और माइग्रेशन पर डेढ़ घंटे सुनवाई, अगली तारीख 16 दिसंबर निर्धारित

👉: 69000 शिक्षक भर्ती की Revisit और माइग्रेशन की सुनवाई डेढ़ घंटे से माननीय सर्वोच्च न्यायालय में न्यायमूर्ति श्री दीपांकर दत्ता जी की कोर्ट नंबर 9 में जारी है। 

फैसला केस मेरिट पर होने की संभावना दिख रही है। 

👉 Next date 16 दिसंबर 12.00 बजे 


*69000 शिक्षक भर्ती: सुप्रीम कोर्ट में लगभग डेढ़ घंटे हुई सुनवाई, अगली तारीख 16 दिसम्बर*


69000 शिक्षक भर्ती: 69000 शिक्षक भर्ती प्रकरण पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। अगली सुनवाई 16 दिसम्बर को 12 बजे का समय निर्धारित किया गया हैं। 


दोपहर 2:00 बजे से लगभग 3:30 बजे तक लगातार बहस हुई जिसमें पेटीसनर की तरफ से पक्ष रखा गया। रेस्पोंडेंट की तरफ से 12 दिसंबर को पक्ष रखा जाएगा माना जा रहा उसी दिन ऑर्डर रिजर्व कर लिया जायेगा। 


बता दें की वर्ष 2018 में यह भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई थी। आरोप है की जब इसका परिणाम आया तो इसमें व्यापक स्तर पर आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के साथ अन्याय किया गया और उन्हें नौकरी देने से वंचित कर दिया गया।


आरक्षित वर्ग की ओर से इस प्रकरण का नेतृत्व कर रहे अमरेंद्र पटेल ने बताया की इससे पहले एक लंबे आंदोलन और न्यायिक प्रक्रिया से गुजरने के बाद बीते 13 अगस्त 2024 को लखनऊ हाई कोर्ट के डबल बेंच ने आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के हित में फैसला सुनाया था और नियमों का पालन करते हुए अभ्यर्थियों को नियुक्ति दिए जाने का आदेश दिया। लेकिन सरकार इस प्रकरण में हीला हवाली करती रही। कई महीनो से यह मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। अगली सुनवाई 16 दिसंबर को 12:00 बजे तय की गई है।