समस्त प्राचार्य डायट, AD BASIC, BSA, BEO एवम DCT कृपया ध्यान दें-
अवगत कराना है कि निपुण विद्यालय आकलन के संबंध में अभिमुखीकरण किये जाने हेतु राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा दिनाँक 18 नवम्बर, 2025 को पूर्वाह्न 11ः00 बजे से एक महत्वपूर्ण यूट्यूब सेशन का आयोजन किया जा रहा है।
उक्त यूट्यूब सेशन में समस्त डायट प्राचार्य, एडी बेसिक, BSA, BEO, DCT, ARP, SRG, शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक एवं D.El.Ed. प्रशिक्षुओं की प्रतिभगिता अनिवार्य है।
लिंक- https://youtube.com/live/llGHWNloZKo?feature=share
अतः निर्देशित किया जाता है कि उपर्युक्त सभी को सूचित करते हुए समय से प्रतिभगिता सुनिश्चित करायें।
आज्ञा से,
महानिदेशक, स्कूल शिक्षा
