18 November 2025

"सर्विस लॉ केस: Supreme Court में Raghvendra Pratap Singh बनाम उत्तर प्रदेश सरकार की सुनवाई आज, पूर्ण तैयारी के साथ संयुक्त लीगल टीम ब्रीफिंग"

 

"सर्विस लॉ केस: Supreme Court में Raghvendra Pratap Singh बनाम उत्तर प्रदेश सरकार की सुनवाई आज, पूर्ण तैयारी के साथ संयुक्त लीगल टीम ब्रीफिंग"


*📌 सुप्रीम कोर्ट अपडेट – महत्वपूर्ण सूचना......💯🙏🏻*


`DIARY NO. 40585/2024`

*_Raghvendra Pratap Singh vs. State of U.P. ⚖️_*


*🔹 फाइलिंग: 04-09-2024*


🗓️ आज सुनवाई :----->


*➡️ 18-11-2025 (2:00 PM)*

*➡️ Bench: Hon'ble Justice Dipankar Datta & Hon'ble Justice Augustine George Masih*


_📂 कैटेगरी: Service Laws – Appointment,_


⭐ सबसे महत्वपूर्ण :------>


*👉 Case को Motion Hearing (After Notice – For Admission) में लिस्ट किया गया है ।*

*👉 आइटम नम्बर 34 पर सुनवाई होगी ।*


`📣 टीम की ओर से विशेष जानकारी:------>>>>`


💼 *इस तिथि पर ब्रीफ और तैयारी दोनों सीनियर्स की कराई गई है पर केस की स्थिति को देखते हुए पहले एक वरिष्ठतम Senior Advocate &*

*`AOR & Adv -पैनल:-`*



`1•साहिल टेगोत्रा sir`

`2•अनूप कुमार sir`

`3• Adv प्रशांत शुक्ला sir (लीगल एक्पर्ट and विशेष सहयोगी`

`4•अन्वेशा साहा Mam`

`5•केशव रंजन sir`

`6•दीपलक्ष्मी मतवंकर mam`


 *को पूरे समय के लिए उतारा जाएगा, और एक टॉप सीनियर होल्ड रहेगा ताकि शार्ट नोटिस कॉल किया जा सके in any emergency....✔️*


_यदि केस टेकअप होता है, तो अब भीड़ में बहस न होकर सधी हुई बहस होगी और हर याचिकाकर्ता को उसके हिस्से का समय मिलेगा । ऐसे में टीम की आर्थिक, मानसिक ऊर्जा का इस्तेमाल पूरे विवेक से करते हुए सबको चलना रहेगा ।_


_साथियों जैसा आपसे वायदा था टीम सीमित संसाधनों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदान करेगी उसी अनुरूप कार्य आपके बीच करके दिखाया गया है ।_


*`★सँयुक्त लीगल टीम 69000★`*


*🙏 सभी साथियों से निवेदन है कि शांत रहें, सकारात्मक रहें और पूरी तैयारी के साथ हम सब आगे बढ़ते रहें ❣️।*