लखनऊ। एकल व शिक्षक विहीन प्राथमिक विद्यालयों में सरप्लस शिक्षकों को स्थानांतरित और समायोजित करने संबंधी शासन द्वारा 14 नवम्बर को जारी आदेश को सोमवार को बेसिक शिक्षा निदेशक ने भी जारी कर दिया।
अब जिले स्तर पर जिलाधिकारियों की अध्यक्षता वाली चार सदस्यीय समिति इस दिशा में कार्यवाही शुरू कर सकेगी। यू डायस पोर्टल पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार शिक्षक विहीन एवं एकल शिक्षक वाले विद्यालयों में शैक्षिक हित में शिक्षकों की तैनाती की जाएगी।

