समय-सारणी के अनुसार परीक्षा करायी जायेगी, इस हेतु दिशा-निर्देश निम्नवत् हैः-
1-शैक्षिक सत्र 2025-26 की अर्द्धवार्षिक परीक्षा के लिये मॉडल प्रश्न पत्र (लिखित एवं मौखिक प्रश्नोत्तरी) का निर्माण जनपद स्तर पर सम्बन्धित जनपद के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा तैयार कराते हुए ससमय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध कराया जायेगा।
2-जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रश्नपत्रों का ससमय मुद्रण कराकर विद्यालय स्तर पर वितरण सुनिश्चित कराया जायेगा।
3-शैक्षिक सत्र 2025-26 में कक्षा 01 की अर्द्धवार्षिक परीक्षा मौखिक होगी।
4-शैक्षिक सत्र 2025-26 में कक्षा 02 से कक्षा 05 तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षा लिखित एवं मौखिक परीक्षा होगी। कक्षा 02 एवं कक्षा 03 में लिखित एवं मौखिक परीक्षा का अधिभार 50-50 प्रतिशत तथा कक्षा 04 एवं कक्षा 05 में लिखित एवं मौखिक परीक्षा का अधिभार क्रमशः 70 प्रतिशत और 30 प्रतिशत रखा जायेगा।
5-कक्षा 06 से 08 की अर्द्धवार्षिक परीक्षा लिखित होगी।
6-शैक्षिक सत्र 2025-26 में लिखित अर्द्धवार्षिक परीक्षा 50 अंको की होगी, जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न, अति लघु उत्तरीय, लघु उत्तरीय, दीर्घ उत्तरीय प्रश्न सम्मिलित होंगे।
7-प्रश्न पत्र को 50 अंको में विभाजित किया जायेगा, जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न 10 अंक (कुल प्रश्न 10x01 अंक), अति लघु उत्तरीय प्रश्न 10 अंक (कुल प्रश्न 10x01 अंक), लघु उत्तरीय प्रश्न 20 अंक (कुल प्रश्न 04x05 अंक) एवं दीर्घ उत्तरीय प्रश्न 10 अंक (कुल प्रश्न 02x05 अंक) के होंगे।
8-कक्षा 02 एवं कक्षा 03 में अति लघु उत्तरीय (01 शब्द), लघु उत्तरीय (अधिकतम 10 शब्द), दीर्घ उत्तरीय प्रश्न (अधिकतम 20 शब्द), कक्षा 04 एवं 05 में अति लघु उत्तरीय (01 शब्द), लघु उत्तरीय (अधिकतम 25 शब्द), दीर्घ उत्तरीय प्रश्न (अधिकतम 40 शब्द) तथा कक्षा 06 से 08 में अति लघु उत्तरीय (01 शब्द), लघु उत्तरीय (अधिकतम 35 शब्द), दीर्घ उत्तरीय प्रश्न (अधिकतम 75 शब्द) के होंगे।
9-शैक्षिक सत्र 2025-26 की अर्द्धवार्षिक परीक्षा में लिखित परीक्षा की अवधि 02 घण्टे होगी तथा मौखिक परीक्षा की समयावधि प्रधानाध्यापक द्वारा आवश्यकतानुसार निर्धारित की जायेगी।
10-प्रश्न पत्र की छपाई अधिकतम एक पेपर के दोनो तरफ की जायेगी। प्रश्न पत्रों की पैकिंग ब्लॉकवार की जाएगी तथा आपूर्ति जनपद स्तर पर प्राप्त की जाएगी।
11-अर्द्धवार्षिक परीक्षा एवं मूल्यांकन से सम्बन्धित अभिलेख प्रश्नपत्र एवं उत्तर पुस्तिकाओं का प्राप्ति रजिस्टर/वितरण एवं अन्य सभी आवश्यक अभिलेख विद्यालय स्तर पर सुरक्षित रखे जायेंगे।
12-अर्द्धवार्षिक परीक्षाफल घोषित करने के दिवस को छात्र अभिभावक के साथ बैठक आयोजित की जायेगी तथा छात्र-छात्राओं की मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं को छात्र-छात्राओ एवं अभिभावक को दिखाया जायेगा।
13-शासनादेश संख्या 529/79-6-2015 शिक्षा अनुभाग-6 लखनऊ दिनांक 26.06.2015 एवं शासनादेश संख्या-124/79-6-2016 दिनांक 02.02.2016 में दी गयी व्यवस्थानुसार परीक्षा सकुशल सम्पादित कराये जाने का उत्तरदायित्व जनपद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का होगा।
शैक्षिक सत्र 2025-26 की अर्द्धवार्षिक परीक्षा का पूर्ण उत्तरदायित्व विद्यालय स्तर पर सम्बन्धित प्रधानाध्यापक, विकास खण्ड स्तर पर सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं जनपद स्तर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का होगा। परीक्षा एवं मूल्यांकन कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता के लिये सम्बन्धित उत्तरदायी होंगे। कृपया उपरोक्तानुसार समस्त कार्यवाही समयान्तर्गत शुचितापूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से कराना सुनिश्चित करें।

