11 December 2025

पुनरीक्षण (SIR) में बीएलओ को सम्मान में हवाई यात्रा, नगद पुरस्कार व मूवी टिकट भेंट

 

 

जबलपुर में मतदाता सूची विशेष गहन

पुनरीक्षण (SIR) में बीएलओ सुपरवाइजर स्नेहलता पटेल को सम्मानित किया गया है.

स्नेहलता पटेल ने सभी बूथों के 100% गणना पत्रकों के डिजिटाइजेशन समय के अंदर ही कर दिया. उन्हें पीएम श्री हेली सेवा से जबलपुर से कान्हा-बांधवगढ़ की हवाई यात्रा, नगद पुरस्कार व मूवी टिकट भेंट किए गए. जिले में 19.25 लाख मतदाताओं में 73.34% (14.12 लाख) पत्रक डिजिटाइज हो चुके हैं.