11 December 2025

बेटी को स्कूल छोड़कर लौट रहे शिक्षक की चाइनीज़ मांझे से कटी गर्दन, तड़प-तड़प कर हुई मौत

 

 चाइनीज मंझे की चपेट में आने से प्राइवेट शिक्षक की मौत जौनपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के शास्त्री ब्रिज पर आज बृहस्पतिवार की सुबह लगभग 8:00 बजे संदीप तिवारी उम्र 40 साल पुत्र विष्णु दत्त तिवारी निवासी उमरपुर हरिबंधनपुर अपनी बेटी मन्नत को जो की कक्षा 2 की छात्रा है बाइक से सेंट पैट्रिक स्कूल छोड़कर घर जारहे थे।




 परिजन ने बताया कि शिक्षक अपनी दूसरी कक्षा में पढ़ने वाली बेटी को स्कूल छोड़कर लौट रहे थे। बकौल रिपोर्ट्स, मांझे से शिक्षक की आधे से ज़्यादा गर्दन कट गई थी व काफी देर तक वह सड़क पर तड़पते रहे।