*आज बृहस्पतिवार है*.......
आज से प्रत्येक बृहस्पतिवार को विद्यालयों में *सप्लीमेंट्री न्यूट्रीशन के अंतर्गत छात्रों को मूंगफली की चिक्की, गुड़ तिल की गजक, रामदाना लड्डू, बाजरे का लड्डू* प्रत्येक छात्र को न्यूनतम 20 ग्राम की मात्रा में अथवा भुना चना न्यूनतम 50 ग्राम की मात्रा में *प्रार्थना सभा के बाद ही वितरीत किया जाना है।*
अतः आपसे अनुरोध है कि *उक्त योजना का शुभारंभ ग्राम प्रधान, सभासद, SMC अध्यक्ष/सदस्य, मध्याह्न भोजन समिति के सदस्य, टास्क फोर्स सदस्य, माता समूह सदस्य या अन्य गणमान्य व्यक्तियों/अधिकारियों की उपस्थिति में करने का कष्ट करें।*

