11 December 2025

एलटी ग्रेड हिंदी की उत्तरकुंजी जारी, 16 तक मांगी आपत्ति

प्रयागराज। राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में एलटी ग्रेड या सहायक अध्यापक (प्रशिक्षित स्नातक) शिक्षक भर्ती की हिंदी विषय के लिए छह दिसंबर को आयोजित प्रारंभिक परीक्षा की उत्तरकुंजी चार दिन बाद बुधवार को जारी हो गई। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने वस्तुनिष्ठ प्रकारक सामान्य अध्ययन एवं हिंदी विषय से संबंधित प्रश्नपत्र को स्कैन कर प्रश्न एवं उनके उत्तर अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं जो 15 दिसम्बर तक उपलब्ध रहेंगे।




परीक्षा नियंत्रक हर्ष देव पांडेय के अनुसार प्रश्नों के नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तरों को हाईलाइट व अंडरलाइन कर दिया गया है।

राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में एलटी ग्रेड या सहायक अध्यापक (प्रशिक्षित स्नातक) शिक्षक भर्ती की हिंदी विषय के लिए छह दिसंबर को आयोजित प्रारंभिक परीक्षा की उत्तरकुंजी चार दिन बाद बुधवार को जारी हो गई। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने वस्तुनिष्ठ प्रकारक सामान्य अध्ययन एवं हिंदी विषय से संबंधित प्रश्नपत्र को स्कैन कर प्रश्न एवं उनके उत्तर अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं जो 15 दिसम्बर तक उपलब्ध रहेंगे। परीक्षा नियंत्रक हर्ष देव पांडेय के अनुसार प्रश्नों के नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तरों को हाईलाइट व अंडरलाइन कर दिया गया है।

अभ्यर्थी वेबसाइट पर प्रदर्शित प्रश्न-पुस्तिका बारकोड क्रम संख्या 2266609 के आधार पर अपने उत्तरों का मिलान कर लें। यदि प्रश्न या उत्तरों के संबंध में कोई आपत्ति हो तो सही विकल्पों का उल्लेख करते हुए साक्ष्य सहित ऑनलाइन जमा करते हुए आयोग को डाक से या स्वयं उपस्थित होकर 16 दिसम्बर की शाम पांच बजे तक किसी भी कार्यदिवस में उपलब्ध करा सकते हैं। बिना साक्ष्य के, अपठनीय व असंगत साक्ष्य युक्त आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा।