11 December 2025

नए आयोग को जल्द मिलेंगे अध्यक्ष


प्रयागराज। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष पद के लिए आवेदन की प्रक्रिया बुधवार को पूरी हो गई। उम्मीद है कि जल्द ही नए अध्यक्ष की नियुक्ति हो जाएगी। इसी के साथ असिस्टेंट प्रोफेसर के 910 पदों और टीजीटी-पीजीटी के चार हजार से अधिक पदों पर भर्ती की प्रक्रिया तेज होगी। पूर्व अध्यक्ष प्रो. कीर्ति पांडेय के 22 सितंबर को इस्तीफा देने के बाद अध्यक्ष के लिए 21 अक्तूबर तक आवेदन मांगे गए थे। हालांकि अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं हो सकी। 19 नवंबर को अध्यक्ष पद के लिए दस दिसंबर तक आवेदन मांगे गए थे। इस बीच संशोधित नियमावली में शिक्षाविदों और आईएएस अफसरों के अलावा पुलिस और दूसरी सेवा के वरिष्ठ अधिकारियों के भी अध्यक्ष पद पर नियुक्ति के लिए मान्य कर लिया गया है।