ललितपुर, । माताटीला कट के पास महिला शिक्षकों को स्कूल छोड़ने जा रही एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे ट्रक से जा टकराई। हादसे में दो शिक्षिकाओं की मौत हो गई। कार का अगला हिस्सा काटकर एक शिक्षिका और चालक को बाहर निकाला गया। चालक की हालत गंभीर है।
बुधवार को शिक्षिका आरती शर्मा, आरती साहू, सुभाषनी साहू, ज्योति सुंदरानी, पूनम त्रिपाठी और आरती देवी कार से झांसी से ललितपुर स्कूल आ रही थीं। कार हरि सिंह चला रहा था। माताटीला कट के पास पहुंचे ही थे कि कार अचानक अनियंत्रित होकर सामने एक ट्रक में जा घुसी। चालक हरि सिंह और आगे की सीट पर बैठी आरती शर्मा कार के अगले हिस्से में फंस गईं। पीछे की सीट पर बैठीं अन्य शिक्षिकाएं भी घायल हो गईं। हादसा देख मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। कार का क्षतिग्रस्त हिस्सा काटकर हरि और आरती को बाहर निकाला गया। पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी तालबेहट भिजवाया। आरती ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि ज्योति सुंदरानी की मेडिकल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
मासूम बच्चों से छिन गया मां का सहारा
माताटीला कट के पास दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वाली दोनों शिक्षिकाओं के मासूम बच्चों और परिजनों का विलाप देख लोगों की आंखे नम हो गयी। परिवार में कोहराम मचा रहा। शिक्षक साथियों ने ढांढस बंधाने का प्रयास किया लेकिन आंसुओं ने थमने का नाम नहीं लिया।
सड़क हादसे में मृत महिला शिक्षक आरती शर्मा गुलेन्दा के भंवरकली प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के रूप में तैनात थी। वहीं ज्योति सुन्दरानी दिगरा गांव के स्कूल में सहायक अध्यापक थी। मृत शिक्षिका आरती शर्मा के एक बेटा और एक बेटी है। वहीं दूसरी मृत शिक्षिका ज्योति सुन्दरानी की दो बेटियां है। हादसे के बाद दो ही घरों में चीख पुकार मच गई। मासूमों का रो-रो कर बुरा हाल है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शिक्षक नेता विजय मिश्रा, देवेश शर्मा, शैलेन्द्र रावत, अमरीश रावत, संजीव त्रिपाठी समेत तमाम शिक्षक और शिक्षकाएं पहुंच गए। हादसे में घायल महिला शिक्षकों को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कराया और मदद के लिए मौजूद रहे।

