लखनऊ, । टीईटी अनिवार्यता के खिलाफ यूपी समेत देश भर के लाखों शिक्षक 11 दिसम्बर को दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करेंगे। शिक्षकों की मांग है कि उनके सेवाभाव का सम्मान करते हुए उन्हें टीईटी अनिवार्यता से छूट दी जाए।
शिक्षकों के इस आन्दोलन का नेतृत्व कर रहे शिक्षक संगठनों का संयुक्त मंच अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील कुमार पांडे ने बताया कि उत्तर प्रदेश के सभी जिलों से शिक्षक आज रात बस ट्रेन व अन्य निजी साधनों से दिल्ली कूच करेंगे।
संयुक्त संगठन अखिल भारतीय शिक्षक संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों के एक दल ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से बुधवार को उनके नई दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व भाजपा एमएलसी देवेन्द्र प्रताप सिंह ने किया।

