दारोगा भर्ती: 4003 अभ्यर्थी मेडिकल में पास

प्रयागराज : एसएससी ने सब-इंस्पेक्टर दिल्ली पुलिस, सीएपीएफएस और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर सीआइएसएफ परीक्षा-2019 को निस्तारित करने की प्रक्रिया तेज कर दी है। शुक्रवार को मेडिकल टेस्ट का परिणाम घोषित किया गया। 4003 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है।


सीएपीएफएस में 396 महिला व 3607 पुरुष अभ्यर्थी सफल हुए हैं। महिला वर्ग में एससी की 58, एसटी की 54, ओबीसी की 116, सामान्य की 114 सहित अन्य वर्ग की अभ्यर्थी शामिल हैं। इसी प्रकार पुरुष वर्ग में एससी के 479, एसटी के 363, ओबीसी के 1261, सामान्य के 977 सहित अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों को सफलता मिली है। एसएससी के अधिकारियों का कहना है कि चयनित अभ्यर्थियों को जनवरी अथवा फरवरी महीने के प्रथम सप्ताह से नियुक्ति देने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।