मानदेय देने वाले दल का वित्तविहीन शिक्षक देंगे साथ

संतकबीरनगर। 


जो राजनीतिक दल मानदेय देने की बात की घोषणा अपने घोषणापत्र में करेगा उस दल का वित्त विहीन शिक्षक जाति, बिरादरी, धर्म, मजहब, राजनीतिक पार्टी से ऊपर उठकर 2022 विधानसभा के चुनाव में अपना वोट कर साथ देंगे। उक्त बातें संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं वाराणसी खण्ड शिक्षक क्षेत्र के शिक्षक विधायक लाल बिहारी यादव ने कही। वे शुक्रवार को जनता एसपी फूला देवी इंटर कालेज खलीलाबाद में आयोजित माध्यमिक शिक्षक संघ वित्त विहीन गुट के जनपदीय शिक्षक सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे।


शिक्षक विधायक लाल बिहारी यादव ने कहा कि वित्त विहीन शिक्षकों की समस्या यथावत बनी है। वर्तमान सरकार इसका हल नहीं निकाल सकी है। विशिष्ट अतिथि प्रदेश संगठन मंत्री श्री राम नयन त्यागी ने कहा कि पिछली सरकार में समाजवादी पार्टी ने 200 करोड़ रुपए मानदेय के रूप में दिया था जिसको भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने 2017 में रोक दिया। शिक्षक काफी व्यथित और पीड़ित हैं। वह अपनी समस्या के समाधान के लिए रास्ता ढूंढ़ रहे हैं। शिक्षक सम्मेलनों में इस बात की समीक्षा की जा रही है कि कौन सी पार्टी हमें मानदेय देगी तो उसमें समाजवादी पार्टी का पिछला इतिहास गवाह बन रहा है कि समाजवादी पार्टी ही वित्त विहीन शिक्षकों के आंसुओं के पोछने का काम कर सकती है। बैठक को प्रदेश उपाध्यक्ष डा. अवधेश यादव, सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष ब्रह्मदेव सिंह, जिला प्रभारी हरिनारायण उपाध्याय, मण्डलीय महामंत्री लाल चन्द्र यादव, जिला महामंत्री मलय कुमार पांडेय, गिरिजा शंकर सिंह, जिला उपाध्यक्ष कुलदीप श्रीवास्तव, जिला मंत्री धर्मेंद्र बहादुर सिंह, मीडिया प्रभारी गणेश प्रसाद चौरसिया, जिला सचिव गणेश यादव, कमलेश यादव, कैलाश चन्द्र मणि आदि लोगों ने सम्बोधित किया।