अब परिषदीय स्कूलों में होगी पुस्तकालय प्रतियोगिता


श्रावस्ती): जिले के परिषदीय विद्यालयों के छात्रों को अब स्कूल के पुस्तकालय में बैठकर अपने ज्ञान में इजाफा करने की सुविधा उपलब्ध मिलेगी। ब्लाक व जिले स्तर पर बाल मेले का आयोजन किया जाएगा। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्कूलों को मार्डन व अल्ट्रा मार्डन क्लास के इनाम से सम्मानित जाएगा। शिक्षा अधिकारियों के साथ बैठक में परिषदीय स्कूलों के शैक्षिक स्तर बढ़ाने के लिए तैयार योजना में जिले के सभी स्कूलों में पुस्तकालय स्थापना की रूपरेखा बनाई गई है। 15 से 25 दिसंबर तक
अंतरविभागीय समिति न्याय पंचायत स्तर पर उत्कृष्ट पुस्तकालय का चयन करेगी। चयन का आधार पुस्तकालय में सुविधा के बजाय पुस्तकालय की क्रियाशीलता होगी । न्याय पंचायत स्तर पर चयनित स्कूल को स्मार्ट क्लास व जिले स्तर पर चयनित प्रथम तीन स्कूलों को इनाम में अल्ट्रा स्मार्ट क्लास, मोमेंटो व प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इस संबंध में सीडीओ ईशान प्रताप सिंह की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं।