11 December 2021

44 दिन से मेरठ जेल में बंद रिश्वतखोर खंड शिक्षा अधिकारी को शासन ने किया निलंबित

 

44 दिन से मेरठ जेल में बंद रिश्वतखोर खंड शिक्षा अधिकारी ब्रजराज को शासन ने किया निलंबित 
आगरा। ब्लॉक शमसाबाद के प्रधानाध्यापक भैरोंनाथ से उनके जीपीएफ से ऋण लेने की संस्तुति करने की एवज में 8 हजार की रिश्वत मांगने वाला खण्ड शिक्षा अधिकारी ब्रजराज पिछले 44 दिन से मेरठ की जेल में बंद है।

विजिलेंस टीम ने उसको रंगे हाथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था। उक्त भ्रष्ट खण्ड शिक्षा अधिकारी ब्रजराज को विभाग ने निलंबित कर दिया है।

भ्रष्ट बीईओ ब्रजराज को जेल भिजवाने वाले जांबाज शिक्षक भैरोंनाथ के जज्बे को यूटा सलाम करता है।