कस्तूरबा गांधी विद्यालयों के छात्रावासों में बढ़ेंगी सुविधाएं, 746 विकास खंडों में इस समय चल रहे हैं कस्तूरबा विद्यालय


प्रदेश के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यलयों की दशा और दिशा जल्द बदलने के आसार हैं। हाल ही में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कस्तूरबा गांधी विद्यालयों और छात्रावास में व्यवस्थाएं दुरुस्त करने और इसकी निगरानी के लिए विभाग की ओर से एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए।



मुख्यमंत्री ने कहा कि नोडल अधिकारी विद्यालयों और छात्रावासों में सुविधाओं की समीक्षा करें और लापरवाह लोगों की जवाबदेही तय करें। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के 746 विकास खंडों में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय चल रहे हैं। इनमें से 300 विद्यालयों में कक्षा छह से आठ तक की बालिकाएं जबकि 446 विद्यालयों में कक्षा छह से 12 तक की बालिकाओं को भी पढ़ाया जा रहा है।