मऊ: थाना क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में सोमवार की सुबह कॉलेज में निर्धारित समय से विलंब आने पर प्रधानाचार्य तथा शिक्षक के बीच कहासुनी हो गई। बात बढ़ने पर यह मामला विवाद तक जा पहुंचा, इस मामले में प्रधानाचार्य की तहरीर पर पुलिस ने शिक्षक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं शिक्षक ने भी इस मामले में थाने में तहरीर दी।
हलधरपुर एसओ शत्रुजंय सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के भदाव इंटर कॉलेज में सोमवार की सुबह एक शिक्षक अभिषेक सिंह विद्यालय परिसर में लेट से पहुंचे, इसको लेकर प्रधानाचार्य रामनरायण मिश्रा ने इसको लेकर आपत्ति जताते हुए विरोध किया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। बताया कि प्रधानाचार्य ने इस मामले में शिक्षक के विरुद्ध मिली तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया।बताया कि इस मामले में शिक्षक द्वारा भी प्रधानाचार्य के विरुद्ध तहरीर दी गई, जिसकी जांच की जा रही है।