सचिव ने शिक्षकों की संबद्धता प्रकरण पर जांच का आदेश दिया


बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों की संबद्धता को लेकर यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री कार्यालय में शिकायत की थी। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पीएमओ कार्यालय सचिव एसके ने बेसिक शिक्षा सचिव उत्तर प्रदेश सरकार को प्रकरण की जांच कराने का निर्देश दिया है। जांच के साथ-साथ दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए भी सख्त निर्देश दिया है।


बताते चले कि यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन जिला अध्यक्ष देव कुमार मिश्रा ने जिले में परिषदीय विद्यालयों में अवैधानिक तरीके से एक ब्लॉक से दूसरे ब्लॉक शिक्षकों की संबद्धता कर रखी है। संबद्धता को निरस्त करने एवं दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए संघ अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री कार्यालय से शिकायत की थी। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए प्रदेश के बेसिक शिक्षा सचिव को सख्त निर्देश दिया है, कि जिले में संबद्धता एवं निलंबन बहाली मामले की निष्पक्ष जांच करा कर तत्काल विधिक कार्रवाई करते हुए दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करें। पीएमओ कार्यालय से बेसिक शिक्षा सचिव के आदेश आते ही महकमे में हड़कंप मच गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कागजी घोड़े दौड़ाते हुए सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी कर दिया कि संबंध शिक्षकों को तत्काल मूल विद्यालय भेज दिया जाए। खंड शिक्षा अधिकारियों ने भी बेसिक शिक्षा अधिकारी के ही नक्शे कदम पर कागजी घोड़े को दौड़ाते हुए सिर्फ खानापूर्ति कर दिया है। अभी तक मूल विद्यालयों से अलग संबंधी कोई भी शिक्षक की संबद्धता निरस्त नहीं हुई है।