शिक्षक ने 20 छात्रों को धूप में खड़ा करके पीटा, एक छात्रा हुई बेहोश


शिक्षक ने 20 छात्रों को धूप में खड़ा करके पीटा, एक छात्रा हुई बेहोश, तीन अस्पताल में भर्ती
 एक छात्रा हुई बेहोश, तीन अस्पताल में भर्ती 
खड्डा (कुशीनगर)। बच्चों ने कक्षा में गंदगी क्या कर दी भैसहा के जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक गणेश प्रसाद ने 20 से अधिक छात्र छात्राओं को चिलचिलाती धूप में खड़ा करके पिटाई कर दी। उस समय तापमान 41 डिग्री सेल्सियस था। पिटाई और गर्मी से एक छात्रा बेहोश होकर गिर पड़ी तीन अन्य को तुर्कह सीएचसी में भर्ती कराया गया है। शिक्षक को पुलिस ने हिरासत में कर मारपीट का केस दर्ज किया है। नाराज ग्रामीणों ने विद्यालय पहुंचे तो पुलिस ने शांत कराया।
भैसहा जूनियर हाईस्कूल के विद्यार्थियों उनके परिजनों और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक प्रधानाध्यापक गणेश प्रसाद 20 से अधिक छात्र-छात्राओं को बुधवार सुबह करीब 11:30 बजे विद्यालय परिसर में लाइन में खड़ा करा दिए। चिलचिलाती धूप में छात्र-छात्राओं को खड़ा कराने के बाद शिक्षक ने उनको डंडे से पिटाई को बच्चों को चीख-पुकार सुनकर परिजन और आसपास के ग्रामीण जुट गए। वहीं छात्रों का आरोप है कि प्रधानाध्यापक गणेश प्रसाद कि अक्सर मारते-पीटते में छात्राओं से अपने को पापा' कहने का दबाव डालते हैं