05 May 2022

तीन स्कूलों के बच्चों समेत 33 नए कोरोना संक्रमित


तीन स्कूलों के बच्चों समेत 33 नए कोरोना संक्रमितबच्चों में संक्रमण दर 8.2


डिप्टी सीएमओ डॉ. मिलिंद वर्धन के मुताबिक सभी संक्रमित बिना लक्षण के हैं। उन्होंने बताया कि पहली व दूसरी लहर में बच्चों के संक्रमण की दर 7.5 से 8.5 थी। मौजूदा समय में 8.2 फीसदी बच्चे संक्रमण की जद में हैं।

लखनऊ : स्कूल के बच्चों में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। दो दिनों में तीन स्कूल के बच्चे कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। इसमें जीडी गोयनका, कैथेड्रल और द मिलेनियम स्कूल के बच्चे शामिल हैं। मंगलवार को 13 और बुधवार को 20 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। दो दिनों में 33 लोग वायरस की चपेट में आ गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक कैथेड्रल स्कूल में एक बच्चे में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि जीडी गोयनका और द मिलेनियम स्कूल में भी एक-एक बच्चा संक्रमण की चपेट में आ गया है।