अंशकालिक अनुदेशकों को बढ़े मानदेय का इंतजार

लखनऊ : सरकार ने बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में कार्यरत अंशकालिक अनुदेशकों का दो हजार रुपये मानदेय बढ़ाने का एलान किया है लेकिन, अप्रैल माह में उन्हें बढ़ा मानदेय नहीं मिल सकेगा। 


बेसिक शिक्षा विभाग ने पुरानी दर सात हजार रुपये मानदेय भुगतान करने का आदेश जारी किया है। ज्ञात हो कि मानदेय बढ़ोतरी पर कैबिनेट की मुहर लग चुकी है और आदेश के अनुपालन का इंतजार है।