अगले शैक्षणिक सत्र से चार साल का होगा इंटीग्रेटेड बीएड

बरेली : नई शिक्षा नीति (एनईपी) के तहत शैक्षणिक सत्र 2023-24 से चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स किया जा सकेगा। बुधवार को राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने केंद्र और राज्य सरकारों के बहु-विषयक विश्वविद्यालयों और संस्थानों में बीए-बीएड, बीएससी-बीएड और बीकाम-बीएड कोर्स पायलट मोड पर चलाने की अधिसूचना जारी की है।



 इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 31 मई तय की गई है। इन कोर्स में प्रवेश के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी संयुक्त प्रवेश परीक्षा कराएगी। मेरिट के आधार पर सीट आवंटन होगा। राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद के सदस्य सचिव ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है।