स्कूल को हरा पुतवाने में प्रधानाध्यापक निलंबित

हमीरपुर। परिषदीय विद्यालय को हरे रंग में पोते जाने पर प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है। डीएम के आदेश पर बीएसए कल्पना जायसवाल ने यह कार्रवाई की है।


पिछले सोमवार को विकासखंड सरीला के भेड़ीडांडा गांव में नवीन प्राथमिक स्कूल में तैनात प्रधानाध्यापक बृजेश गौतम ने विद्यालय भवन को हरे रंग से रंगवा दिया था। इससे नाराज स्थानीय लोगों ने स्कूल को मदरसे में बदलने का आरोप लगाते हुए प्रधानाध्यापक की शिकायत कर विरोध जताया था। इस पर डीएम चंद्रभूषण ने मामले का संज्ञान लेकर बीएसए को मामले की जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिए थे। बीएसए ने बताया कि संबंधित प्रधानाध्यापक ने स्कूल भवन को हरे रंग से रंगवा दिया था। स्पष्टीकरण मांगा गया था। स्पष्टीकरण संतोषजनक न होने पर प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है। विद्यालय को सफेद रंग से पुतवा दिया गया है।