बेसिक शिक्षा कार्यालय में अवैध निर्माण पर चलेगा बुलडोजर


बेसिक शिक्षा कार्यालय परिसर की जमीन पर हुए अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने की चेतावनी दी गई है। डीएम डॉ. महेंद्र कुमार ने बीते दिन औचक निरीक्षण करके कार्यालय की जमीन से अवैध कब्जे हटवाने के साथ ही बाउंड्रीवाल का निर्माण भी कराने का निर्देश दिया है। डीएम के फरमान पर एसडीएम सदर राजेंद्र बहादुर जमीन की पैमाइश करेंगे। इसके बाद अवैध निर्माण करने वालों को नोटिस जारी किया जाएगा। सभी को तत्काल अवैध निर्माण हटाने का निर्देश दिया गया है।


डीएम के सुझाव पर बीएसए कल्पना देवी ने सदर एसडीएम को पत्र लिखकर कार्यालय परिसर की जमीन पर हुए अवैध निर्माण की पैमाइश करने का अनुरोध किया है। एसडीएम को दिए गए पत्र में कहा है कि बेसिक शिक्षा कार्यालय परिसर से सटी जमीन पर कुछ लोगों ने पक्का अवैध निर्माण करा लिया है। कार्यालय की जमीन में सीवर का गंदा पानी गिराया जा रहा है। अवैध निर्माण के चलते बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य भी शुरू नहीं हो पा रहा है। जमीन की पैमाइश होने के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। पैमाइश में अवैध कब्जा पाए जाने पर तत्काल बुलडोजर से हटवाया जाएगा। इस स्थिति से पहले ही सभी लोगों को सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाने का निर्देश दिया गया है।