कंपोजिट ग्रांट के दुरूपयोग और पठन पाठन में रूचि नहीं लेने सहित अन्य आरोपों के चलते प्रभारी प्रधानाध्यापक निलंबित



राजाबाजार क्षेत्र के जगापुर स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार यादव को बीएसए ने निलंबित कर दिया है उन पर कंपोजिट वांट के दुरूपयोग और पठन पाठन में रूचि नहीं लेने सहित कई अन्य आरोप है।

जगापुर के शिक्षामित्र, पूर्व प्रधान, वर्तमान प्रधान कोटेदार द्वारा पोर्टल पर बारी






बारी से की गई शिकायतों की जांच करते हुए बीईओ महराजगंज अरविंद कुमार पांडेय ने प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार यादव पर पठन पाठन में रुचि न रखने, समय से विद्यालय नहीं आने लगातार दस दिन अनुपस्थित रहते हुए हस्ताक्षर बनाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने जैसे कई आरोपी सही पाए उनकी रिपोर्ट पर बीएसए डॉ गोरखनाथ पटेल ने प्रभारी प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार यादव को निलंबित कर दिया है।