प्रार्थना के दौरान आंख खोलने पर प्रधानाध्यापक ने छात्र को पीटा


 

छात्र के पिता की तहरीर पर मारपीट की रिपोर्ट दर्ज 
हरदोई। अतरौली थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय भंभुआ में प्रार्थना के दौरान आंख खोलने पर प्रधानाध्यापक ने छात्र को थप्पड़ मार दिया थप्पड़ लगने से छात्र लोहे के जंगले से टकरा गया और उसके माथे पर चोट लग गई। छात्र के पिता की तहरीर पर पुलिस ने प्रधानाध्यापक के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज की है।





भभुआ गांव निवासी हरगोविंद का पुत्र लवलेश (10) गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में कक्षा पांच में पड़ता है। पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक लवलेश सोमवार को स्कूल गया था। आरोप है कि प्रधानाध्यापक नरेंद्र सिंह ने प्रार्थना के दौरान सभी से आंख बंद करने के लिए कहा, लेकिन बीच प्रार्थना में ही लवलेश ने आंख खोल दी। इस पर 

प्रधानाध्यापक ने उसे थप्पड़ मार दिया। प्रभारी निरीक्षक दीपक शुक्ला ने बताया कि तहरीर के आधार पर मारपीट की रिपोर्ट दर्ज की गई है