लखनऊ : शिक्षण संस्थानों के आसपास सौ गज की दूरी पर तंबाकू उत्पाद बेचने वाली पान की दुकानें किसी भी कीमत पर न हों। वहीं विद्यार्थियों को तंबाकू के दुष्प्रभाव के बारे में बताया जाए और तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान घोषित करने पर जोर दिया जाए। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग इसके लिए शिक्षा विभाग से मदद ले। गुरुवार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशक डा. लिली सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य स्तरीय वर्किंग ग्रुप कमेटी की बैठक हुई।
स्वास्थ्य भवन के सभागार में आयोजित इस बैठक में राज्य नोडल अधिकारी डा. सुनील पांडेय ने कहा कि 18 वर्ष से कम आयु के लोगों को तंबाकू उत्पाद की बिक्री पर सख्ती से रोक लगाई जाए। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के डीआइजी अब्दुल हामिद ने बताया कि तंबाकू की अवैध सप्लाई के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है। पुलिस मदद करने को तैयार है। बैठक में निदेशक, स्वास्थ्य डा. रागिनी गुप्ता व अपर निदेशक, स्वास्थ्य सतीश त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।