शासन स्तर पर कई शिकायतें मिलने पर DIOS पर हुई कार्रवाई, हटाए

जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआइओएस) कानपुर नगर सतीश कुमार तिवारी को हटा दिया गया है। उन्हें महत्वहीन सहायक शिक्षा निदेशक (पत्राचार) उप्र प्रयागराज के पद पर तैनात किया गया है। साथ ही शिक्षा निदेशालय (शिविर कार्यालय) लखनऊ का भी दायित्व निभाएंगे। 


विभागीय सूत्रों के अनुसार शासन स्तर पर उनके विरुद्ध कई शिकायतें होने व शिक्षक विधायक व नेताओं की ओर से मुख्यमंत्री कार्यालय में डीआइओएस के छह साल से एक जिले में डीआइओएस के जमे होने की शिकायत की गई थी।


उन्हीं का संज्ञान लेकर डीआइओएस तिवारी को अहम पद से हटाने के निर्देश दिए गए। अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है और उन्हें नवीन तैनाती स्थल पर जल्द कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है।