06 September 2022

माध्यमिक स्कूलों में स्वच्छता का सत्यापन करेगी यूनीसेफ की टीम



लखनऊ : राष्ट्रीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22 के लिए आवेदन करने वाले स्कूलों का सत्यापन यूनिसेफ की टीम करेगी। माध्यमिक शिक्षा विभाग की निदेशक डा. सरिता तिवारी ने आदेश दिया है कि 15 सितंबर तक ये सर्वे किया जाए। टीम सीधे स्कूलों का दौरा करेगी और अधिकारियों के साथ बैठक कर सकती है। इसके लिए आवेदन मार्च तक लिए गए थे। इससे पहले 2016-17172 2017-18 में 52 स्कूलों को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जा चुका है।