ग्राम प्रधान व सचिव को स्कूल में किया बंद


 

महाराजनगर (सीतापुर) विकासखंड परसेंडी के एक गांव में बिना काम के ही प्रधान व सचिव ने पैसा निकाल लिया था। कार्रवाई के डर से रात में उन्होंने निर्माण कार्य शुरू करा दिया। इस पर ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया। नाराज ग्रामीणों ने सचिव, प्रधान व एक प्रधान प्रतिनिधि को स्कूल में बंद कर दिया। सूचना पर खैराबाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया।






विकासखंड परसेंडी की ग्राम पंचायत भवाना में तीन माह पूर्व प्राथमिक विद्यालय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय में इंटरलॉकिंग के नाम पर 23 मई को शकल ट्रेडर्स फर्म को 1,16,534 रुपये का भुगतान किया गया था। ग्रामीणों का कहना है कि कार्यस्थल पर न तो पूर्व में और न ही वर्तमान में इंटरलॉकिंग का काम हुआ है। ग्राम पंचायत भवन का बीडीओ काजल रावत ने स्थलीय निरीक्षण किया था। प्रधान व सचिव को फटकार लगाई थी। जल्द कार्य कराये जाने का निर्देश भी दिया था। सचिव पवन कुमार गौतम, प्रधान रमेश कुमार व चादपुर के प्रधान प्रतिनिधि चेतराम कुछ लोगों के साथ स्कूल पहुंच कर रात में खड़ेजा का निर्माण कराने लगे। चांदपुर के प्रधान प्रतिनिधि चेतराम मौके पर मौजूद थे। ग्रामीणों ने उन्हें स्कूल में बंद कर दिया। पीआरवी खैराबाद पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हुआ। ग्रामीण दिन में भी निर्माण कार्य नहीं होने दे रहे