संस्कृत शिक्षकों को दिया जाएगा प्रशिक्षण



प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की ओर से राजकीय और सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत संस्कृत टीजीटी, पीजीटी शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। संस्कृत संस्थान की ओर से भेजे गए पांच सदस्य इन शिक्षकों को प्रशिक्षण देंगे।

जिला विद्यालय निरीक्षक के मुताबिक हर जिले से सौ शिक्षकों को डायट पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। पांच दिन का यह प्रशिक्षण टीजीटी पीजीटी संस्कृत शिक्षकों को दिया जाएगा। सभी प्रधानाचार्यों को हर हाल में शनिवार तक विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों के नाम भेजने थे। डीआईओएस के मुताबिक किसी भी प्रकार की लापरवाही पर पूरी जिम्मेदारी प्रधानाचार्य की होगी। प्रधानाचार्यों को क्रम संख्या, विद्यालय का नाम पर, अध्यापक का नाम, पदनाम और मोबाइल नंबर देना है। प्रशिक्षण के उपरांत ये शिक्षक छात्रों को संस्कृत भाषा प्रशिक्षण देंगे।