शिक्षक भर्ती शुरू करने को ज्ञापन


प्रयागराज। राजकीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक (एलटी ग्रेड) एवं प्रवक्ता का अधियाचन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को मिलने के बावजूद भर्ती शुरू नहीं होने पर प्रतियोगी छात्रों में निराशा का माहौल है।


छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को आयोग के प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात की। अफसरों ने बताया कि शासन से अर्हता संबंधित पत्र आयोग को मिल चुका है। अक्तूबर में शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी होने की उम्मीद है। प्रतिनिधिमंडल ने ईडब्ल्यूएस के छात्रों को अन्य आरक्षित वर्ग की तरह आयु में पांच वर्ष की छूट देने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में शीतला प्रसाद ओझा, आशुतोष मिश्रा आदि शामिल रहे।